सावन का महीना शुरू हो चुका है और इस दौरान सोमवार का विशेष महत्व होता है. पंडित शैलेंद्र पांडे के अनुसार, सावन के सोमवार पर भगवान शिव की विधि-विधान से पूजा करने से वैवाहिक जीवन की समस्याओं, विवाह में आने वाली अड़चनों, आयु और स्वास्थ्य संबंधी बाधाओं तथा मानसिक समस्याओं से छुटकारा मिलता है. इस दिन मुख्य रूप से शिवलिंग की पूजा की जाती है, जिस पर जल और बेलपत्र अर्पित किया जाता है.