सावन के अंतिम सोमवार को देश भर के शिवालयों में महादेव के प्रति भक्तों की आस्था देखी गई। कश्मीर से कन्याकुमारी तक श्रद्धालु महादेव की भक्ति में लीन रहे। सुबह से ही महाकाल के दरबार में भारी संख्या में भक्त पहुंचे। काशी विश्वनाथ से लेकर रामेश्वरम तक लंबी कतारों में भक्त अपने आराध्य के दर्शन करने पहुंचे। हाथों में जल और बेलपत्र लेकर भक्त शिवालयों में जलाभिषेक के लिए उपस्थित थे।