आज सावन का तीसरा सोमवार है. भगवान शंकर के प्रिय महीने सावन में शिव भक्त सुबह से ही शिवालयों में जलाभिषेक के लिए पहुंच रहे हैं. भक्तों की लंबी कतारें देखने को मिल रही हैं. काशी विश्वनाथ मंदिर में महादेव का अभिषेक किया गया. उज्जैन में महाकाल का भव्य रुद्राभिषेक किया गया और भस्म आरती हुई. बाबा धाम देवघर में भक्तों ने भगवान वैद्यनाथ की पूजा अर्चना की. दिल्ली में चाँदनी चौक स्थित गौरीशंकर मंदिर और मुंबई के बाबूनाथ मंदिर में भी आस्था का जन सैलाब देखने को मिल रहा है. गुजरात, महाराष्ट्र समेत दक्षिण भारत में आज सावन का पहला सोमवार है, जहां मंदिरों में भारी संख्या में भक्त महादेव के जलाभिषेक करने के लिए पहुंच रहे हैं. सावन के महीने के साथ पवित्र कथाएं जुड़ी हैं.