सावन के तीसरे सोमवार को शिव परिवार की उपासना मंगलकारी मानी गई है। इस दिन कुछ ज्योतिष उपाय करने से जीवन के संकटों को टाला जा सकता है। सावन का तीसरा सोमवार साधना और भक्ति के लिए उत्तम माना गया है। माना जाता है कि भगवान शिव की पूजा करने से कठिन से कठिन कार्य भी आसान हो जाते हैं। जिन लोगों को ग्रहजनित पीड़ा चल रही है, उन्हें काले रंग के शिवलिंग या पंचमुखी शिव का अभिषेक करने से पीड़ा शांत होती है।