scorecardresearch

Hariyali Teej: देशभर में हरियाली तीज को लेकर खास तैयारी, जयपुर में तीज मोहत्सव का आयोजन.. देखें तस्वीरें

दो दिन बाद यानी बुधवार को हरियाली तीज है. ऐसे में इसको लेकर देशभर में खास तैयारी की जा रही है. जयपुर में भी तीज महोत्सव का आयोजन किया गया. जिसमें बड़ी संख्या में महिलाओं ने हिस्सा लिया. इसी कार्यक्रम में प्रदेश की डिप्टी सीएम दिया कुमारी ने भी शिरकत की.

Hariyali Teej is two days later i.e. on Wednesday. In such a situation, special preparations are being made for this across the country. Teej festival was also organized in Jaipur. In which a large number of women participated. State Deputy CM Diya Kumari also participated in this program.