scorecardresearch

Ujjain Mahakal: महाकाल का महाभिषेक देखने पहुंची हजारों की भीड़, मंदिर में लगी श्रद्धालुओं की लंबी कतार

आज सावन का चौथा सोमवार है. उज्जैन के महाकाल मंदिर में आज सुबह से भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. मंदिर में श्रद्धालुओं की लंबी कतार है. महाकाल का महाभिषेक को देखने के लिए हजारों लोग पहुंचे हैं. 12 ज्योतिर्लिंगों में से एक बाबा महाकाल के दर्शनों का सावन माह में विशेष महत्व माना गया है. भस्म आरती के लिए मंदिर के बाहर लंबी कतार देर रात से ही लगनी शुरू हो गई थी. बाबा महाकाल का मंदिर भक्तों से खचाखच भरा दिखाई दिया. आज भस्म आरती का दर्शन लाभ लेने श्रद्धालुओं का जनसैलाब उमड़ा. देखें ये खास रिपोर्ट.

Today is the fourth Monday of Sawan. Devotees are thronging the Mahakal temple of Ujjain since morning. Thousands of people have reached to see Mahakal's Mahabhishek. Watch the Video to know more.