सावन का महीना भगवान शिव की आराधना के लिए अत्यंत महत्वपूर्ण है. ज्योतिष के जानकार बताते हैं कि सावन के दूसरे सोमवार को महादेव की कृपा से सरकारी नौकरी के योग बन सकते हैं और विदेश भ्रमण का सपना भी पूरा हो सकता है. भगवान शिव भक्तों की हर मनोकामना पूरी करते हैं. उत्तम व्यापार, अच्छी नौकरी, मानसिक शांति और मनचाहा वरदान पाने के लिए शिव का अभिषेक करने का विधान है. विद्या प्राप्ति के लिए सफेद पुष्पों से अभिषेक करें. वैवाहिक जीवन में कष्टों के लिए इत्र या गुलाब जल का प्रयोग करें. मानसिक शांति के लिए गुलाब जल, गंगाजल, कच्चा दूध और काले तिल मिलाकर अभिषेक करें. सावन में प्रतिदिन गंगाजल से स्नान करें और शिव जी व सूर्य देव को गंगाजल अर्पित करें.