scorecardresearch

Sawan 2025: सावन में शिव भक्ति का अद्भुत संगम! आदि केदार से वैद्यनाथ धाम तक

सावन के पवित्र महीने में देशभर के शिवालयों में श्रद्धालुओं की भीड़ उमड़ रही है. उत्तराखंड के आदि केदारेश्वर मंदिर में सावनी उत्सव का आरंभ हुआ है, जहां स्थानीय लोगों के साथ चारधाम श्रद्धालु भी दर्शन कर रहे हैं. मान्यता है कि आदि केदार में भोलेनाथ के अंश रूप दर्शन होते हैं और यहां दर्शन करने से केदारनाथ के समान पुण्य प्राप्त होता है. वहीं, देवघर के बाबा वैद्यनाथ धाम में शिव शक्ति गठबंधन की एक प्राचीन परंपरा निभाई जा रही है. यह परंपरा दांपत्य जीवन में सुख और शांति के लिए महत्वपूर्ण मानी जाती है. 'ये गठबंधन की परंपरा आदि काल से चलते आ रहा है. ये काम करने से ऐसे तो ये मनोकामना लिंग है कोई भी मनोकामना पूरी होती है. खासकर दाम्पत्य जीवन प्राप्ति के लिए यहां पे गठबंधन की पूजा होती है' यह अनोखी परंपरा केवल बाबा वैद्यनाथ धाम में ही निभाई जाती है, जहां शिव और पार्वती दोनों विराजित हैं. श्रद्धालु यहां आकर शिव शक्ति से आशीर्वाद प्राप्त करते हैं.