सावन का तीसरा सोमवार है और मंदिर में भक्तों की भीड़ उमड़ रही है. यहां तीन पहर की पूजा का विशेष प्रावधान है. भगवान गौरीशंकर का विशेष श्रृंगार किया जा रहा है. भक्तों के लिए प्रसादम और भंडारे की पूरी व्यवस्था है. मंदिर के ठीक नीचे 12 ज्योतिर्लिंग स्थापित हैं, जहाँ लगातार भंडारा चलता रहता है. विवाहित और अविवाहित दोनों तरह के भक्त व्रत रख रहे हैं. भक्तों का कहना है कि "भगवान भोलेनाथ की असीम कृपा है.