सावन के महीने में शिव मंदिरों में भक्तों का सैलाब उमड़ पड़ा है. श्रद्धालु हरे वस्त्र पहनकर भोलेनाथ के दर्शन के लिए पहुंच रहे हैं. मंदिर प्रांगण को फूलों से सजाया गया है. भक्तों की सुविधा के लिए जल और लोटे की व्यवस्था की गई है, जिससे दूर से आने वाले श्रद्धालुओं को शिवलिंग पर जल अर्पित करने में आसानी हो. गर्मी के बावजूद भक्तों का जोश कम नहीं हुआ है. "बम बम भोले" के जयकारों से पूरा मंदिर गूंज रहा है. मुंबई के मंदिरों में भी भारी भीड़ देखी जा रही है.