सावन मास का तीसरा सोमवार विशेष महत्व रखता है. इसे त्रयम्बक के रूप में देखा जा रहा है. आज विनायक जयंती और विनायक चतुर्थी का दिन भी है. इस पावन अवसर पर भगवान गणेश, शिव, पार्वती, कार्तिक, नंदी और शेषनाग की विशेष पूजा की जाती है. दक्षिण भारत में कार्तिकेय जी की पूजा अधिक होती है, जबकि उत्तर भारत में गणेश जी की पूजा का विधान है. आज का दिन शिव शक्ति के मिलन का प्रतीक है और सौभाग्य नामक योग भी बन रहा है.