आज सावन का पहला सोमवार है. देशभर के शिवालयों में शिव भक्तों की भारी भीड़ उमड़ रही है. भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए श्रद्धालु मंदिरों में पहुँच रहे हैं. 12 ज्योतिर्लिंगों से हमारे संवाददाता पल-पल की जानकारी दे रहे हैं. उज्जैन के महाकालेश्वर, वाराणसी के काशी विश्वनाथ, देवघर के बाबा वैद्यनाथ, नासिक के त्र्यंबकेश्वर और गुजरात के सोमनाथ सहित प्रमुख ज्योतिर्लिंगों में सुबह से ही पूजा-अर्चना की जा रही है.