महाशिवरात्रि के अवसर पर काशी विश्वनाथ और प्रयागराज में भक्तों की भारी भीड़ उमड़ी. प्रयागराज में 1.22 करोड़ से अधिक लोगों ने स्नान किया. काशी विश्वनाथ मंदिर में दर्शन के लिए लंबी कतारें लगीं. भक्तों ने 24 घंटे तक इंतजार किया. अहमदाबाद और मुंबई जैसे दूर-दराज के शहरों से भी लोग पहुंचे. प्रशासन ने भीड़ प्रबंधन के लिए विशेष व्यवस्था की. शिव के जयकारों से पूरा वातावरण भक्तिमय हो गया.