scorecardresearch

चमत्कारी है गंगाजल, जानिए गंगा का वैज्ञानिक और धार्मिक महत्व

गंगोत्री से गंगासगर तक के सफर में गंगा शहरों को छू कर उन्हें तीर्थ बना देती हैं. गंगा नदी अपने विशेष गुणों वाले जल के कारण मूल्यवान मानी जाती है. गंगाजल अपनी शुद्धता और पवित्रता को लंबे समय तक बनाए रखता है. मान्यता है कि गंगा का जन्म भगवान् विष्णु के पैरों से हुआ था. मां गंगा महादेव की जटाओं में निवास करती हैं. गंगाजल के नियमित प्रयोग से रोग दूर होते हैं.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the scientific and religious significance of Maa Ganga.