आदिपुरुष फिल्म की रिलीज के साथ चर्चा में है वो फैसला, जिसके तहत सिनेमाघरों में एक सीट खाली छोड़ी जा रही है. असल में आदिपुरुष फिल्म की स्क्रीनिंग जिस भी सिनेमाघर में हो रही है. वहां एक सीट प्रभु श्रीराम के भक्त महाबलि हनुमान के लिए खाली छोड़ी जा रही है. उस सीट की ना ही बुकिंग होगी और ना ही उस सीट पर कोई और बैठेगा. मान्यता है कि जहां भी राम कथा होती है. वहां रामभक्त हनुमान भी मौजूद होते हैं.
With the release of Adipurush film, the decision is in discussion, under which one seat is being left vacant in theatres. Actually the screening of Adipurush film is happening in any cinema hall. There one seat is being left vacant for Mahabali Hanuman, a devotee of Lord Shriram. There will be no booking of that seat and no one else will sit on that seat. It is believed that wherever Ram Katha takes place. Ram devotee Hanuman is also present there.