scorecardresearch

Chhath पर्व के दूसरे दिन यानि खरना का क्या है महत्व, देखिए

छठ पर्व के दूसरे दिन खरना पूजा की जाती है. खरना के दिन साफ-सफाई का बहुत ध्यान रखा जाता है. गंदगी वाली जगह पर देवी षष्ठी निवास नहीं करती हैं. साफ-सफाई करने के बाद व्रत और पूजा का संकल्प लेना चाहिए. खरना के दिन गुड़ वाली खीर और घी लगी रोटी प्रसाद के रुप में दी जाती है. जीएनटी पर जानिए क्या है खरना के प्रसाद का महत्व.

Kharna Puja is performed on the second day of Chhath festival. A lot of care is taken about cleanliness on the day of Kharna.