प्राण प्रतिष्ठा से पहले अयोध्या सजकर तैयार है. जहां भी नजर दौड़एंगे वहां राम का नाम ही दिखाई देगा. दीवारों पर कल तक नाउम्मीदी की धूल थी. आज वहां राम का नाम चमक रहा है. अयोध्या की ये रंगत बरसों बरस बाद लौटी है. राम की धुन में अयोध्या झूम रही है. राम का धाम दुनिया के सबसे बड़े सांस्कृतिक आयोजन के लिए तैयार है.
Ayodhya is ready before Pran Pratistha. Wherever you look, only Ram's name will be visible. Till yesterday there was dust of hopelessness on the walls. Today Ram's name is shining there. This color of Ayodhya has returned after many years. Ayodhya is dancing to the tune of Ram. Ram Ka Dham is ready for the world's biggest cultural event.