scorecardresearch

Shani ke Upay: पीपल के पेड़ पर जरूर चढ़ाएं ये चीज, सुख-समृद्धि और सौभाग्य की होगी प्राप्ति

हिंदू धर्म में पीपल के पेड़ का बहुत महत्व है. मान्यता है कि पीपल के पेड़ में कई देवताओं का वास होता है. पीपल के पेड़ की जड़ में ब्रह्मा, तने में विष्णु और ऊपरी भाग में भगवान शिव का वास होता है. कहते हैं कि पीपल के पेड़ की पूजा करने से कई तरह के दोषों से मुक्ति मिलती है. शनि दोष से मुक्ति के लिए भी पीपल के पेड़ के उपाय करने की सलाह दी जाती है.

Peepal tree is considered a divine tree, because all the Gods and Goddesses reside in Peepal and by worshiping it, a person gets relief from all kinds of troubles and also gets freedom from Shanidosh.