scorecardresearch

Shani Jayanti: कर्म के हिसाब से फल देते हैं शनि देव, क्या शनि सिर्फ दंड देते हैं? जानें सच्चाई और शुभ संयोग

शनि केवल दंड नहीं देते, बल्कि अच्छे कर्मों का फल भी प्रदान करते हैं। शनि जयंती और ज्येष्ठ माह के तीसरे बड़े मंगल के दिन, विशेषज्ञों ने बताया कि अनुशासन, सत्कर्म और सही आचरण से शनि की कृपा प्राप्त हो सकती है। एक कथन अनुसार, 'आज का दिन माफी मांगने का दिन है, क्षमा यात्रा का दिन है।'