शनि जयंती के विशेष अवसर पर मंगलवार का दिन और हनुमान जी की कृपा का अद्भुत संयोग बना है. ज्योतिष शास्त्र के अनुसार, "जीस प्रकार के आप कर्म करेंगे जो आप बोएंगे, वही काटेंगे," यह सिद्धांत शनि देव के न्याय को दर्शाता है. इस दिन साढ़ेसाती और ढैया से प्रभावित राशियों, विशेषकर मेष, वृषभ और मिथुन राशियों के लिए विशेष उपाय बताए गए हैं, जिनमें दान और हनुमान जी की पूजा प्रमुख है.