साईं की नगरी शिरडी में तीन दिवसीय गुरु पूर्णिमा उत्सव की शुरुआत हो चुकी है. इस उत्सव में शामिल होने के लिए हजारों साईं भक्त पुणे से 225 किलोमीटर पैदल चलकर साईं धाम पहुंचे हैं. ये साईं भक्त अपने साथ फूलों से सजे रथ में चांदी की साईं पालकी लेकर आए हैं.