scorecardresearch

Shirdi में आषाढ़ी एकादशी: Sai Baba के दरबार में 11,000 किलो खिचड़ी का महाप्रसाद!

महाराष्ट्र के शिरडी स्थित साईं बाबा के दरबार में आषाढ़ी एकादशी का पर्व धूमधाम से मनाया गया. इस खास अवसर पर साईं धाम को रंगबिरंगे फूलों और चमकीले झालरों से सजाया गया था. मंदिर में दर्शन के लिए आम दिनों के मुकाबले अधिक भीड़ रही, लेकिन व्यवस्था ऐसी थी कि सभी भक्तों ने इत्मीनान से दर्शन किए और बाबा का आशीर्वाद लिया. इस पावन पर्व पर साईं बाबा मंदिर के प्रसादालय में 11,000 किलो साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद तैयार किया गया. यह खिचड़ी बड़ी-बड़ी कड़ाही और पतीलों में बनाई गई, जिसके लिए बड़ी संख्या में सेवादारों को लगना पड़ा. खिचड़ी तैयार होने के बाद उसे छोटे बर्तनों में रखकर ट्रॉली की मदद से प्रसाद के इंतजार में बैठे भक्तों तक पहुंचाया गया. बताया गया कि तकरीबन 50,000 से ज्यादा श्रद्धालुओं ने इस साबूदाने की खिचड़ी का प्रसाद ग्रहण किया. एक श्रद्धालु ने कहा, 'साईं बाबा के चरणों को ही पंढरपुर मान लिया है.' भक्तों को साबूदाने की खिचड़ी का विशेष प्रसाद मिला, जिसे पाकर वे खुद को धन्यभागी समझ रहे थे.