scorecardresearch

Shirdi Sai Baba Darshan: साईं दरबार में आस्था की दमक, VIP दर्शन हुए और आसान, आरती के इन नियमों को जानें

शिरडी साईं मंदिर में भक्तों ने 500 किलो से अधिक सोना और 6000 किलो से अधिक चांदी का दान दिया है। साईं बाबा संस्थान ने वीआईपी दर्शन और आरती के लिए नई नीति लागू की है; "पहले जो है कम से कम ₹25,000 डोनेशन देने के बाद उनको आरती की सुविधा मिलती थी। अभी जो है वो 10,000 डोनेशन देने के बाद कुटुम्ब परिवार के पास सदस्यों को जो है, एक बार की आरती की सुविधा जो है, साईबाबा संस्था ने उपलब्ध की है।" इस नई नीति के अंतर्गत ₹10,000 के दान पर पांच सदस्यों को वीआईपी दर्शन और आरती का लाभ मिलेगा, और विभिन्न दान राशियों के लिए अलग-अलग सुविधाएं उपलब्ध हैं।