scorecardresearch

Shiv ji ki Puja: शिव कृपा से पाएं हर बाधा से मुक्ति, कर्ज, संतान, अकाल मृत्यु का भय दूर

भगवान भोलेनाथ अपने भक्तों को कष्टों के भंवर में नहीं छोड़ते. कर्ज की समस्या, संतान सुख की कामना, विद्या और बुद्धि का वरदान या अकाल मृत्यु का भय, देवादिदेव महादेव की कृपा से हर बाधा दूर हो सकती है. महादेव की शिव कृपा पाने के लिए कुछ महामंत्र बताए गए हैं. अकाल मृत्यु के भय से मुक्ति के लिए कैलाश नाथ स्वरूप का पूजन और "ओम नमो भगवते राग रुद्राय स्वाहा" मंत्र का जाप बताया गया है. आर्थिक परेशानी और कर्ज से मुक्ति के लिए नंदी अरुण चित्र का पूजन और "ओम नमो भगवते गंग रुद्राय स्वाहा" मंत्र का जाप करने की विधि बताई गई है. संतान सुख के लिए शिव परिवार का चित्र स्थापित कर पूजन और "ओम नमो भगवते नाद रुद्राय स्वाहा" मंत्र का जाप करने का विधान है. विद्या और बुद्धि के लिए योगेश्वर स्वरूप का पूजन और "ओम नमो भगवते व्याग रूद्राय स्वाहा" मंत्र का जाप करने की बात कही गई है. "कोई उसका काल क्या बिगाड़ेगा जिसका स्वामी महाकाल हो?" यह महामंत्र व्यक्ति को रोग मुक्त करता है और मृत्यु को भी हर लेता है. शिव की उपासना और उनके मंत्रों का जाप हर कामना की पूर्ति कर सकता है.