scorecardresearch

शिव कृपा के महामंत्र: हर मनोकामना होगी पूरी, पाएं मनवांछित वरदान! जानिए उपाय

भगवान शिव की कृपा प्राप्त करने के लिए महामंत्रों का विशेष महत्व बताया गया है. इन मंत्रों के जाप से मनवांछित वरदान प्राप्त किए जा सकते हैं. यदि कोई व्यक्ति आध्यात्मिक तेज और इष्ट प्राप्ति की कामना रखता है, तो उसे भगवान शिव के चित्र की स्थापना कर पूजन करना चाहिए. पूजा स्थल पर मिट्टी का शिवलिंग स्थापित कर फल, फूल और मिष्ठान अर्पित करें. भगवान शिव का पंचोपचार पूजन करें और 'नमो भगवते व्याघ्र रुद्राय स्वाहा' मंत्र का जाप नीले रंग के कंबल के आसन पर बैठकर उत्तर दिशा की ओर मुख करके 11 माला करें. मंत्र जाप के बाद शिव जी को बिल्व पत्र और बिल्व फल अर्पित करें. शिव की आरती, स्तुति और वंदन करें. भगवान शिव क्षण में ही प्रसन्न होने वाले देव हैं. वे साधारण चीजों से भी प्रसन्न हो जाते हैं. उनका सबसे सरल पंचाक्षर मंत्र 'नमः शिवाय' है, जिसके जाप से व्यक्ति का कल्याण होता है. यदि सौंदर्य और सेहत की समस्या है, तो भगवान शिव के नटेश्वर स्वरूप का पूजन करें. पूजा स्थल पर पत्थर का शिवलिंग स्थापित कर फल, फूल और मिष्ठान अर्पित करें. भगवान शिव का पंचोपचार पूजन करें और 'ओम नमो भगवते हिरण्य रुद्राय स्वाहा' मंत्र का जाप पीले रंग के कंबल के आसन पर बैठकर पश्चिम दिशा की ओर मुख करके 16 माला करें. मंत्र जाप के बाद शिव जी को बिल्वपत्र और फल अर्पित करें. शिव की आरती, स्तुति और वंदन करें. जैसी मनोकामना हो, उसी अनुसार भगवान शिव का ध्यान करने से हर मनोकामना पूरी हो जाती है.