Bageswar Dham: अच्छी बात के इस एपिसोड में पंडित धीरेंद्र शास्त्री कह रहे हैं कि शिव का अर्थ 'कल्याण' है, जिनकी शरण में जाने से सब मंगल होता है. शिव को 'भोले' भी कहा जाता है क्योंकि वे थोड़ी सी भक्ति से भी शीघ्र प्रसन्न हो जाते हैं. देखिए अच्छी बात पंडित धीरेंद्र शास्त्री के साथ.