scorecardresearch

Nataraja: धर्म और विज्ञान का रिश्ता है गहरा... जानिए भगवान शिव के नटराज रूप के पीछे क्या है रहस्य

हिंदुस्तान में अनादि, अचिंतय, अखंड, अनंत और स्वयंभू शिव की भक्ति की जाती है. पश्चिमी देशों के वैज्ञानिक शिव के स्वरूप में सृष्टि की उत्पत्ति का रहस्य तलाश रहे हैं. उन्हें विश्वास है कि शिव के नटराज स्वरूप का वैज्ञानिक चिंतन कर वे अनंत ब्रह्मांड के राज़ डिकोड कर सकते हैं. स्विट्जरलैंड में दुनिया के सबसे बड़े फिजिक्स लॅबोरेटरी में नटराज की मूर्ति की स्थापना इसी उद्देश्य से की गई है. धर्म और विज्ञान का रिश्ता गहरा है. सतही तौर पर दोनों विपरीत दिखते हैं, लेकिन गहराई में जाने पर उनके सहअस्तित्व का संगम दिखता है. धर्म का कपाट व्यापक होता है, जबकि विज्ञान की गली गहन अध्ययन और शोध करने वालों के लिए होती है.