शिवलिंग को भगवान शिव का साक्षात रूप माना जाता है और इसकी उपासना से महादेव शीघ्र प्रसन्न होते हैं. शिवपुराण और लिंगपुराण में शिवलिंग की महिमा का वर्णन मिलता है. शिवलिंग की पूजा से मनोकामनाएं पूरी होती हैं और संसार का कोई भी कार्य असंभव नहीं रहता. शिवलिंग पर जल, दूध, शहद, गन्ने का रस, चंदन, कनेर, धतूरा, चमेली और जूही के फूल अर्पित किए जा सकते हैं.