देवाधिदेव महादेव भस्म धारण करते हैं, जो संसार की नश्वरता का प्रतीक है. महादेव ही ऐसे देव हैं जो थोड़ा जल और बेलपत्र के अर्पण से ही प्रसन्न हो जाते हैं. महादेव की स्तुति के मंत्रों की महिमा अपरंपार है, जिनके मंत्रोच्चारण को विधिविधान से ही करना चाहिए. भोलेनाथ को प्रसन्न करने के लिए शिवलिंग की उपासना सबसे अद्भुत है.