scorecardresearch

Maha Shivratri 2024: Gujarat के Junagadh में Shivratri मेले की धूम, पहुंचे देशभर से साधु-संत

भोलेनाथ के भक्त हर और भक्ति में लीन नजर आ रहे हैं. गुजरात के जूनागढ़ में भी देशभर से आए अलग-अलग अखाड़ों के साधु-संतों का जमावड़ा लगने लगा है. भोले भंडारी के ये भक्त यहां शिवरात्रि मेले में इकट्ठा हुए हैं.जहां महाकाल को प्रसन्न करने के लिए 4 दिन के मेले का आयोजन किया गया है.

Devotees of Bholenath are seen engrossed in every devotion. In Junagadh, Gujarat too, a gathering of sages and saints from different Akharas from across the country has started. These devotees of Bhole Bhandari have gathered here for the Shivratri fair, where a 4-day fair has been organized to please Mahakal.