scorecardresearch

क्या घर में देवी देवताओं के बहुत सारे चित्र या मूर्तियां नहीं रखनी चाहिए, जानिए Shailendra Pandey से

देवी देवताओं के चित्र विशेष पवित्र होते हैं. हमारी श्रद्धा के अनुरूप उनमें से तरंगे निकलती रहती हैं. हर जगह उनकी प्रतिकृति रखने से उनका सम्मान नहीं हो पायेगा, न ही मर्यादा का पालन हो पायेगा. इसलिए इनके चित्र या मूर्ति पूजा स्थान पर रखना ही उचित होगा.

Pictures of Gods and Goddesses are especially sacred. According to our faith, waves keep coming out from them. By keeping his replica everywhere, he will not be respected, nor will decorum be followed. Therefore, it would be appropriate to keep their pictures or idols at the place of worship.