श्रावण शिवरात्रि के पावन अवसर पर देशभर के शिव मंदिरों में भक्तों का तांता लगा है. मुंबई के बाबुलनाथ मंदिर में सुबह से ही श्रद्धालुओं की भारी भीड़ देखी जा रही है. यह मंदिर लगभग 300 साल पुराना है और एक टीले पर स्थित है, जहाँ पहुँचने के लिए 1100-1200 सीढ़ियाँ चढ़नी पड़ती हैं. मंदिर से जुड़ी एक पुरानी कथा है कि बाबुल नामक ग्वाले के सपने में भगवान शंकर आए थे, जिसके बाद खुदाई में शिवलिंग और उनका पूरा परिवार प्रकट हुआ. देवघर के बाबा बैद्यनाथ धाम में भी लाखों श्रद्धालु पहुँच रहे हैं.