scorecardresearch

Hemkund Sahib Yatra 2024: इस दिन से खुलेंगे श्री हेमकुंड साहिब के कपाट, अभी कई फीट तक जमी है बर्फ

हिमालय पवर्त पर स्थित श्री हेमकुंड साहिब उत्तराखंड के चमोली जिले में बद्रीनाथ के पास है. समुद्र तल से 15 हजार फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर स्थित ये पवित्र स्थल सर्दियों में बंद रहता है. मान्यता है कि सिखों के दसवें गुरु श्री गुरु गोबिंद सिंह जी ने इस जगह पर बरसों तक महाकाल की आराधना की थी. इस साल श्री हेमकुंड साहिब के कपाट 25 मई को खुलेंगे और 10 अक्टूबर को बंद होंगे.

This year the doors of Sri Hemkund Sahib will open on 25th May and will close on 10th October. On behalf of the Trust, an appeal has been made to the devotees to prepare for the pilgrimage to Shri Hemkund Sahib as per the scheduled dates.