scorecardresearch

सोलन में दो साल बाद दिखी श्याम महोत्सव की धूम, शोभायात्रा में भक्तों ने जमकर किया नृत्य

हिमाचल प्रदेश के सोलन में दो साल बाद श्याम महोत्सव की धूम देखने को मिली. इस महोत्सव में हजारों लोगों ने शिरकत की. इस दौरान निकाली गई शोभायात्रा में भक्तों ने जमकर नृत्य करते हुए बाबा श्याम को याद किया. श्याम संकीर्तन महोत्सव का खास आकर्षण इसकी शोभायात्रा रही. जिसमें कलाकार भगवान की वेषभूषा में नृत्य करते नजर आए. समारोह में भक्तों पर विशेष इत्र की भी बारिश की गई और भगवान को 56 तरह के विशेष व्यंजनों का भोग लगाया गया.

After two years in Solan, Himachal Pradesh, the glory of Shyam Mahotsav was seen. Thousands of people attended this festival. In the procession taken out during this, the devotees remembered Baba Shyam while dancing fiercely. The special attraction of the Shyam Sankirtan Festival was its procession. In which the artist was seen dancing in the dress of God. Special perfumes were also showered on the devotees during the ceremony and 56 types of special delicacies were offered to the Lord.