scorecardresearch

Chakshushi Vidhya: आंखों की हर समस्या दूर करने का रामबाण उपाय है चाक्षुषी विद्या, जानें इसके बारे में सबकुछ

नेत्ररोग दूर करने के लिए रामबाण उपासना है भगवान सूर्य की 'चाक्षुषी विद्या'. यह एक गायत्री छन्द है. इसका उल्लेख कृष्ण यजुर्वेद में किया गया है. इसमें नेत्र ज्योति की रक्षा के लिए भगवान सूर्य से प्रार्थना की गयी है. आंखों की रक्षा के लिए इस विद्या में अद्भुत मंत्र हैं. कुल मिलकर तीन मंत्र दिए गए हैं. अगर इनका नियम पूर्वक पाठ किया जाय तो नेत्र ज्योति स्थिर हो जाती है. साथ ही आंखों की रोशनी का घटना रुक जाता है.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance of Chakshushi Vidhya and how to use it for eyes.