अक्षय तृतीया पर सोना-चांदी खरीदना समृद्धि लाता है, क्योंकि इन्हें देवी लक्ष्मी का प्रतीक माना जाता है. पद्म और स्कंद पुराण के अनुसार, इस दिन सोना खरीदना स्थायी धन और सौभाग्य देता है, तथा धन देवता कुबेर इसी दिन खजांची बने थे. ज्योतिष अनुसार, ग्रहों की शुभ स्थिति से खरीदारी और नई शुरुआत लाभप्रद होती है. वृष राशि में चंद्र-गुरु युति से मेष, वृष, कर्क, सिंह, तुला, धनु राशि के लिए शुभ योग बन रहे हैं. इस दिन दोपहर में सोना खरीदना, दान करना (विशेषकर जरूरतमंदों को) और मंत्र जाप फलदायी है.