हिन्दू धर्म में नारियल, या श्रीफल, का धार्मिक और मांगलिक कार्यों में महत्वपूर्ण उपयोग है. देवी-देवताओं को नारियल अर्पित करने से कष्टों का निवारण होता है, ऐसी मान्यता है. ज्योतिष में नारियल को "ऐश्वर्य का प्रतीक" कहा गया है, और इसके सेवन, दान या पूजा से शुक्र और बृहस्पति ग्रह अनुकूल होते हैं. विभिन्न ज्योतिषीय प्रयोगों में नारियल का उपयोग ग्रह बाधा दूर करने, धन संपत्ति अर्जित करने (जैसे सोमवार को शिवजी को अर्पण) और सेहत की समस्याओं (जैसे मंगलवार को माँ दुर्गा को अर्पण) के समाधान हेतु बताया गया है.