हिंदू धर्म में तुलसी को पवित्र माना जाता है और इसके अनेक औषधीय गुण हैं। तुलसी स्थापना और पूजन के लिए यह विधि बताई गई है: पौधे को दूध व जल से स्नान कराएं, कलावा बांधें, दीपक जलाएं और विष्णु-लक्ष्मी रूप में ध्यान करें। मान्यता है कि घर में तुलसी का पौधा लगाने से सुख, शांति और समृद्धि आती है।