सिंधुरम शो में गणेश पूजा के तीसरे दिन का महत्व बताया गया है. इस दिन माँ गौरी के साथ गजानन गणेश का पूजन होता है. कहा गया है कि जब जननी के साथ कोई होता है तो वह स्वर्ग से ऊपर उठकर सुख का अनुभव करता है, जैसा कि 'जननी जन्मभूमि चा स्वर्ग दपीगिरी' में कहा गया है. इस दिन भगवान गजानन गणेश का जाप करने से मनोकामनाएं शत-प्रतिशत पूर्ण होती हैं. पूजा में सिंदूर, चंदन, फल और अखंड श्रीफल अर्पित करने का विधान है. पूजा में भाव का विशेष महत्व बताया गया है. यह भी बताया गया कि तुलसी भगवान गणेश को क्यों नहीं चढ़ाई जाती.