नेपाल की राजधानी में सिंदुर जात्रा उत्सव मनाया जा रहा है. ये उत्सव वसंत-हिंदू नववर्ष के आगमन का प्रतीक माना जाता है. नेपाल के लोग इस उत्सव को नए साल के रूप में मनाते हैं. इस दिन श्रद्धालु 32 पालकियों में देवताओं की मूर्तियां ले जाते है. पूरे शहर में भक्त सिंदूर की होली खेलते है. पारंपरिक वाद्य यंत्रो की थाप पर नाचते है...मान्यता है कि भगवान भैरोनाथ इस दिन आशीर्वाद देते हैं और लोगों को प्राकृतिक प्रकोप से बचाते हैं... हर साल इस उत्सव में हजारों लोग शामिल होते है...पारंपरिक तरीके से इस उत्सव को मनाते हैं.