राजस्थान के सवाई माधोपुर में रेवली पहाड़ियों और रणथंभौर के घने जंगलों के बीच स्थित माता सीता के ऐतिहासिक मंदिर में तीन दिवसीय मेले का भव्य आयोजन संपन्न हुआ. अरावली की पर्वतमाला के मध्य स्थित यह पवित्र धाम भक्तों से गुलजार रहा. इस मेले में लाखों श्रद्धालुओं ने अपनी भक्ति और श्रद्धा के साथ हिस्सा लिया. यह स्थान रामायण काल से जुड़ा हुआ है. मान्यता है कि वनवास काल में माता सीता ने यहीं निवास किया था और यहीं पर लवकुश का जन्म हुआ था. भक्तों का उत्साह और उल्लास इस तीन दिवसीय मेले की रौनक बढ़ा रहा था.