scorecardresearch

Solare Clipse 2024: चैत्र नवरात्रि से एक दिन पहले लग रहा है सूर्य ग्रहण, इन उपायों से होगी मनोकामना पूरी

आज रात साल का पहला सूर्य ग्रहण लगने वाला है. यह सूर्य ग्रहण मीन राशि और रेवती नक्षत्र में लगने वाला है. खगोलविदों की मानें तो यह सूर्य ग्रहण अपने आप में बेहद खास है. 1970 के बाद से अब तक ऐसा सूर्य ग्रहण नहीं लगा है. यह सूर्य ग्रहण चैत्र नवरात्रि और हिंदू नववर्ष 'विक्रम संवत 2081' से ठीक एक दिन पहले आज लगेगा. भारतीय समयानुसार, सूर्य ग्रहण 8 अप्रैल की रात 9 बजकर 12 मिनट से लेकर रात 2 बजकर 22 मिनट तक रहेगा.

The first solar eclipse of the year is going to occur tonight. This solar eclipse is going to occur in Pisces and Revati constellation. According to astronomers, this solar eclipse is very special in itself.