scorecardresearch

Surya Grahan 2024: चैत्र नवरात्र से ठीक पहले लगेगा सूर्यग्रहण, जानिए ज्योतिष के जानकारों का क्या है कहना?

आज साल का पहला सूर्यग्रहण लगेगा. भारतीय समयके अनुसार रात 9 बजकर 12 मिनट से ग्रहण शुरू होगा. इस बार का सूर्य ग्रहण 50 वर्षों बाद सबसे लंबा सूर्य ग्रहण होगा. लेकिन ये ग्रहण भारत में नहीं दिखाई देगा. ये सूर्यग्रहण मेक्सिको, अमेरिका, ब्रिटेन और आयरलैंड के साथ-साथ कनाडा के भी कुछ हिस्सों में नजर आएगा.

The first solar eclipse of the year will occur today. According to Indian time, the eclipse will start at 9.12 pm. This time the solar eclipse will be the longest solar eclipse after 50 years. Watch the Video to know more.