scorecardresearch

Narak Chaturdashi 2023: नरक चतुर्दशी पर विशेष स्नान से ला सकते हैं सुंदरता में अद्वितीय निखार, जानिए विधी

बड़ा ही संकटहारी दिवस है नरक चतुर्दशी तिथि. नरक चतुर्दशी के लिए मान्यता है इसी दिन महाबली हनुमान का जन्म दिवस भी मनाया जाता है. अगर विशेष उपायों की बात करें तो इस दिन कर्ज की बड़ी से बड़ी समस्या से मुक्ति पाई जा सकती है. अगर आप पर कर्जों का बोझ बढ़ गया हो और चाहकर भी आप इससे मुक्त नहीं हो पा रहे हों तो बस नरक चतुर्दशी के दिन हनुमान जी का नाम लेकर करें ये उपाय.

Narak Chaturdashi Tithi is a very dangerous day. There is a recognition of Narak Chaturdashi and the birthday of Mahabali Hanuman is also celebrated on this day. If we talk about special measures, then on this day one can get relief from even the biggest problems of debt.