scorecardresearch

Bhaum Pradosh Vrat 2023: भौम प्रदोष का व्रत हरेगा हर संकट, जानिए इस दिन से जुड़े विशेष प्रयोग

कहा जाता है कि भौम प्रदोष का व्रत करके शाम की पूजा करने वाले भक्तों की मंगल संबंधी परेशानियों को महादेव दूर करते हैं. भौम प्रदोष के दिन मंगल ग्रह के बुरे प्रभावों से होने वाली समस्याएं भी समाप्त होती हैं. कुंडली में अगर मंगल दोष हो तो उस भी भौम प्रदोष के दिन हनुमान जी की पूजा लाभदायी होती है. भौम प्रदोष के दिन जीवन में आने वाली कई परेशानियों को खत्म करने के कुछ खास उपाय भी किए जाते हैं.

In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some special measures associated with Bhaum Pradosh Vrat and much more about it.