पितरों को देव के समरूप माना गया है. कहते हैं कि पितरों के आशीर्वाद में इतनी शक्ति होती है कि वंशजों के जीवन को संपूर्ण रूप से सुखी और संपन्न बना सकती है. कई बार कुंडली के कुछ ऐसे दोष होते हैं जो जीवन में बाधाएं उत्पन्न कर देते हैं. विशेषकर अगर आपकी कुंडली में राहु समस्या का कारण है तो भी पितृ विसर्जन अमावस्या इस बाधा को दूर करने का उत्तम दिन है. पितृ विसर्जन अमावस्या पर राहु की समस्या के लिये क्या करें? जानिए.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some special measures for Pitru Visarjan Amavasya.