scorecardresearch

Narasimha Jayanti 2023: भगवान नृसिंह की विशेष उपासना से हो सकता है आपकी तमाम समस्याओं का समाधान

देश के हर कोने में भगवान नृसिंह की पूजा होती है लेकिन खासतौर पर दक्षिण भारत में भगवान नृसिंह को वैष्णव संप्रदाय के लोग संकट के समय रक्षा करने वाले देवता के रूप में पूजते हैं. ज्योतिष कहते हैं कि अगर मुकदमे आपका पीछा नहीं छोड़ रहे हैं शत्रु और विरोधी भी आपकी मुश्किलें बढ़ा रहे हैं तो इस नृसिंह जयंती पर भगवान नृसिंह की विशेष उपासना से आपकी इन तमाम समस्याओं का समाधान हो सकता है.

Narasimha Jayanti is celebrated on Vaishakha Shukla Chaturdashi. In this video of Prarthna Ho Swikaar, we suggest some special measures for Narasimha Jayanti.