scorecardresearch

Shirdi Sai Darbar: आषाढ़ी एकादशी पर साईं दरबार में बनाया गया खास प्रसाद, 80 हजार भक्तों ने किया ग्रहण

श्रद्धा और सबुरी का संदेश देने वाले साईं बाबा के दरबार में यूं तो साल भर भक्तों का तांता लगा रहता है. लेकिन आषाढ़ी एकादशी के दिन बाबा के दरबार की रौनक देखने लायक होती है. आषाढ़ी एकादशी पर साईं बाबा के भक्तों के लिए विशेष भोजन बनाया जाता है. इस बार मंदिर में बारह हजार किलो साबूदाने की खिचड़ी बनाई गई.

In Sai's city Shirdi, 80 thousand devotees received Baba's prasad. In fact, on Ashadhi Ekadashi, Prasad of thousands of kilos of sago khichdi was made in the temple.