scorecardresearch

Special Program: बद्रीनाथ धाम के कपाट खुले, जानें मंदिर से जुड़ी कथाएं और आध्यात्मिक महत्व

बद्रीनाथ धाम के कपाट आज खुल गए हैं। स्पेशल प्रोग्राम में अग्नि तीर्थ कुंड, पंचशिलाओं, शेषनाग पर्वत और नर-नारायण पर्वत के महत्व पर चर्चा हुई। अरविंद जी के अनुसार, यह स्थान 'भू बैकुंठ' है, अर्थात इस मृत्युलोक का बैकुंठ।