कई पेड़-पौधे जहां औषधीय महत्व रखते हैं तो कई का आध्यात्मिक और पौराणिक महत्व होता है. ऐसा ही एक पौधा है केले का पौधा, जिसे हिंदू धर्म में काफी पवित्र माना गया है और इसका धार्मिक कार्य में उपयोग किया जाता है. ज्योतिष में माना जाता है कि अगर किसी व्यक्ति को मांगलिक दोष हो तो केले के पेड़ से शादी करने से मांगलिक दोष दूर हो जाता है. ज्योतिष के अनुसार केले के पत्तों को सभी शुभ कार्यों में इस्तेमाल किया जाता है.
In this video of Prarthna Ho Swikaar, we explain the significance, benefits and special uses of banana plant.